मां
मां
मां तुम सिर्फ मेरी मां नहीं सहेली हों मेरी,
बहुत हूँ भाग्यशाली की आप जैसी मुझे मां मिली,
आपसे मुझे पहचान मिली।
हमेशा हाथ पकड़ कर अच्छे बुरे कि पहचान कराई,
थोड़े में ही जीना सिखाया, छोटी छोटी कहानियां
बताकर पूरी रात उमस भरी गर्मी हमें सहलाया।
मां नहीं शेरनी हों आप, एक एक पाई मात्रा
सब कुछ सिखाया आपने, मां नहीं मेरी अध्यापिका हो आप.
बड़ी हुई जब से बस आप को मैने हमेशा सामने पाया,
शादी के बाद भी आपका हाथ खुद की हाथों में पाया,
काश कि मैं आपका एक अंश मात्र ही बन पाऊं,
मां रहना साथ हमेशा मेरे,
हुई बहुत भूल मुझसे कई बार लड़ी झगड़ी हूँ,
आपसे बस यहीं कहना चाहती हूं,
अपनी ममता मे अभी भी मेरा स्थान रखना,
हुई जो भी भूल चूक उसे माफ करना।
Love ❤️ you maa
