मां
मां
नन्ही-सी इस जान को
तूने है संवारा मां
छोटे - से इस दिल को
तूने धड़कना सिखाया मां ।
बेढंगी बातों को
तूने मतलब दिया मां ।
मेरे शोर को
तूने आवाज़ बनाया मां ।
मेरे शब्दों को
तूने मतलब की माला में पिरोया मां ।
मुझ अज्ञानी मूढ़ को
तूने 'मां' शब्द से मिलाया मां ।
लड़खड़ाते मेरे कदमों को
तूने संभाला मां ।
नींद भरी आंखों को मेरी
तूने लोरी वाली गोदी में सुलाया मां ।
रोने वाली आवाज़ को
तूने हंसी की गूंज में बदला मां ।
ज्ञान का पहला अक्षर
तूने मुझे सिखाया मां ।
मेरी पहली शिक्षक बन
तूने जीवन का पाठ पढ़ाया मां ।
बढ़ते पड़ाव के हर क्षेत्र में
तूने साथ दिया मां ।
बहुत कुछ खोकर
तूने मुझे काबिल बनाया मां ।
त्याग कर सारे अरमान अपने
तूने मेरे अरमानों को पंख दिए मां ।
छिपा के अपने आंसू
तूने मेरी हंसी में हसीं भरी मां ।
भूला के अपना ग़म
तूने मुझे हंसना सिखाया मां ।
बहुत कुछ सुनना पड़ा तुझे पर
तूने कभी मेरा हौंसला कम न होने दिया मां ।
बैरागी इस दुनिया में
तूने सुंदर राग से जीवन को सजाया मां ।
अपराध भरे इस दौर में
तूने ढाल बन मुझे बचाया मां ।
उलझन अंदर की हो या बाहर की
तूने खामोशी से भी सुलझाया मां ।
ख्वाहिश दिल ने की कभी कुछ
तूने उसे हकीकत में हमेशा बदला मां ।
<p>भयानक व डरावनी नज़रों से
तूने हमेशा लड़ना सिखाया मां ।
अभिमान और स्वाभिमान की दौड़ में
तूने स्वाभिमान से रहना सिखाया मां ।
जीवन में छाए कभी काले बादल तो
तूने चुटकियों में बादलों को हवा किया मां ।
बदलते मौसम - से समाज में
तूने आत्मविश्वास से जीना सिखाया मां ।
बहकावे आंधी आती रही पर
तूने कभी साथ न छोड़ा मां ।
दिल तो तेरा भी दुखता है पर
तूने कभी दिखने नहीं दिया मां ।
मंदिर के मूर्ति को गुहार कैसी
तूने तो हर रूप में मेरे अरमान को सच किया मां ।
कभी बाप कभी भाई कभी बहन बनकर
तूने हर रिश्तों की भाषा समझाई मां ।
अदऋश्य शक्ति पे गुमान कैसा
तूने तो भक्ति की परिभाषा समझाई है मां ।
कहने को शब्द कम पड़ जाते हैं
क्योंकि हर कण में तू समाई है मां ।
दुनिया का हर ऐश्वर्य कम है
जब सामने तू खड़ी हो मां ।
मेरे आंखों को नज़ारों को
तेरी नज़रों की चाहत है मां ।
मेरे शब्दों को गूंजने के लिए
तेरी आवाज़ आवश्यक है मां ।
मेरी मुस्कान को
तेरे होंठों की खिलखिलाहट की जरूरत है मां ।
मुझे जीने के लिए
तेरी ज़रूरत है मां ।
भीड़ है आसपास मगर
तुझ बिन मैं अकेली हूं मां ।
मुझे इस दुनिया में निडर चलने के लिए
तेरे साथ की ज़रूरत है मां ।
तुझसे मेरा अस्तित्व, तू मेरी दुनिया है मां
मेरे हर सफ़र में हमसफ़र तू चाहिए मां ।