STORYMIRROR

Sambardhana Dikshit

Inspirational

4  

Sambardhana Dikshit

Inspirational

विदाई

विदाई

1 min
204


सन तेईस अब बीता गया  

आज विदाई बेला है।

सौप गया उपहार बहुत से

एक अबध पुर मेला है ।


हिन्दुत्व वाद राजनीति में 

मुद्दा सफल बनाया है ।

रही वर्षों उपेक्षित संस्कृति 

ध्वज अम्बर लहराया है ।


गुलामी के प्रतीक हटाने 

तेइस कदम बढाया है ।

नया भवन संसद को दीन्हा 

गौरव भारत पाया है ।


विश्व प्रसिद्ध हुआ है भारत

जी सम्मलेन हो पाया।

महारथी आए दुनिया के 

शीश सभी का झुकवाया।


विकासशील देश में गिनती 

नया मुकाम बनाया है ।

दो चार गलतियाँ छोड़े तो 

तेइस सफल कहाया है ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational