STORYMIRROR

Sambardhana Dikshit

Others

4  

Sambardhana Dikshit

Others

अधूरे जवाब

अधूरे जवाब

1 min
347


अधूरे जवाबों के सवालों को दोबारा पूछती नहीं हूं

पर इसका मतलब ये नहीं की उनके जवाब सोचती नहीं हूं

पड़ता है फर्क हर सलीके से मुझे पर बताती नहीं हूं

रूठी रूह को मनाती हूं हर तरीके से पर जताती नहीं हूं 

बरसती हुई आंखों को कभी समझाती नहीं हूं

माना की रात काफी नहीं पर इन आंसुओं को दिन में बहाती नहीं हूं 

छिपे हैं दर्द कई ज़ेहन में पर मुस्कुराहट छुपाती नहीं हूं 

Advertisement

, 0);">ज़ख्म भरे हैं हर कोने में पर वो ज़ख्म दिखाती नहीं हूं

मौसम भी बेमौसम ही था

सर्दियों में सुर्खियों का एहसास जो था

सर्द हवा थी बाहर पर बर्फ लफ्ज़ों में जमी थी

खामोशी कोहरे के कहर से लिपटी और हमें खबर ही न थी

बातों से बातों की ख्वाहिश थी

कुछ लम्हों की ही तो गुजारिश थी

आखिर दो और पल जोड़ने की नुमाइश थी

बस वक्त से इतनी ही तो सिफारिश थी।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Sambardhana Dikshit