STORYMIRROR

Sambardhana Dikshit

Others

3  

Sambardhana Dikshit

Others

ओम परिवार

ओम परिवार

1 min
133

हर मुश्किल को पार करने में ये उदाहरण विशाल है

श्रेष्ठ कार्य का ओम लीजर एक मिसाल है

अलग अलग प्रांत से जुड़ा ये एक ही परिवार है 

हर एक सदस्य पे ये जान निसार है  

किसी भी आंधी में ओम लीजर झुका नहीं

महामारी के प्रभाव से भी रुका नहीं 

कड़ी मेहनत किए बिना कुछ हासिल नहीं है

सिद्ध हर पड़ाव में ओम लीजर ने किया यही है

न ओम लीजर किसी मुश्किल में झुका न झुकेगा 

पार कर हर मुश्किल - हर कदम पे साथ बढ़ेगा


Rate this content
Log in