ओम परिवार
ओम परिवार
1 min
133
हर मुश्किल को पार करने में ये उदाहरण विशाल है
श्रेष्ठ कार्य का ओम लीजर एक मिसाल है
अलग अलग प्रांत से जुड़ा ये एक ही परिवार है
हर एक सदस्य पे ये जान निसार है
किसी भी आंधी में ओम लीजर झुका नहीं
महामारी के प्रभाव से भी रुका नहीं
कड़ी मेहनत किए बिना कुछ हासिल नहीं है
सिद्ध हर पड़ाव में ओम लीजर ने किया यही है
न ओम लीजर किसी मुश्किल में झुका न झुकेगा
पार कर हर मुश्किल - हर कदम पे साथ बढ़ेगा
