माँ बाप की अहमियत
माँ बाप की अहमियत
माँ पालती है बच्चों को,
पापा कांधे पर हैं खिलाते,
मां सुनाती है लोरी,
पापा कहानी है सुनाते,
माँ सिखाती है बोलना,
पापा चलना सिखाते,
माँ खिलाती हैं खाना,
पापा बाजार से मिठाई हैं लाते,
माँ संभालती हैं घर
पापा घर को चलाते,
मां देती है दुआयें,
पापा देते हैं खुशिया,
खुद कष्ट में रहते है मां बाप,
बच्चें के चेहरे पर लाते है मुस्कान ,खुशियाँ,
माँ के बिना घर अधूरा है,
पापा के बिना जग,
दोनों के बिना जीवन है अधूरा,
घर में रखती है माँ ख्याल,
जग का देये पापा ज्ञान,
माँ सिखाती कैसे जीना,
पापा सिखाते कैसे कमाना,
माँ उठाती काम का बोझ,
पापा उठाते कमाने का बोझ,
उनसे पूछो जिनके माँ बाप नहीं हैं,
उनके कितने सपने अधूरे रहते हैं,
एक एक खुशियाँ के लिए तरसते हैं,
माँ बाप की अहमियत समझते हैं|
