जीवनदान
जीवनदान
बहता सरिता जल,
मन को करें शीतल,
बुझाये तन की प्यास,
हर जीव पर करें उपकार,
हवा चले सनसनाहट,
दे ये प्राणदान,
पेड़ पौधे करे आक्सीजन प्रदान,
चंदा छांटे अंधियारा,
सूर्य फैलाये उजियारा,
फल अन्न से भरता पेट,
देते हैं जीवनदान हमें।
