STORYMIRROR

Poonam Gupta

Inspirational

4  

Poonam Gupta

Inspirational

प्रकृति

प्रकृति

1 min
215


कठिन समय से आज निकल कर आओ ये प्रण करें

प्रिय पौधें को थोड़ी थोड़ी दूरी पर लगायेंगे

वृक्ष को काटकर धरती को कैसा बंजर कर डाला

पशु वनस्पतियों को उनके घर से ही बाहर निकला


प्राणवायु जो देते प्रिय पौधें उनको लगाकर पर्यावरण बचाएं 

स्वच्छ हवा को दूषित कर मानव जाति पर संकट गहराया

वारिश के लिए धरती व्याकुल कहीं सूखा अकाल है

प्रिय पौधें जो देते छांव हमको आज सब व्यथित हुए है


घर घर जाकर चेतना का दिया जगायेंगे

प्रिय पौधों को लगाकर उनका महत्व समझाएगें

वृक्ष होते जीवनदायनी उनको धरा पर सजाएगें

आज सब संकल्प करें वसुधा को हरा भरा बनाएगे


वारिश होगी जब खेत खलिहान लहरायेंगे

प्रिय पौधों को लगाकर वसुंधरा को सजायेंगे

पूरे संसार को खुशहाल बनाकर फिर पचरम लहरायें

दुनियाँ से महामारी को हम दूर भगाएंगे.


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational