STORYMIRROR

Poonam Godara

Inspirational Others

4  

Poonam Godara

Inspirational Others

माँ तू मेरा खुदा नहीं हो सकती

माँ तू मेरा खुदा नहीं हो सकती

1 min
553

मुझे लगता था

मैं एक आम इंसान हूँ 

पर तुने मुझे औरत होने का

अहसास दिला दिया

हाँ माँ तू मेरा खुदा नहीं हो सकती


मैं अनजान थी 

हफ्ते के उन दिनों से

पर तुने उन पर खामोश रहकर

मुझे शर्माना सिखा दिया

हाँ माँ तू मेरा खुदा नहीं हो सकती 


मैं छोड़ना चाहती थी उस मकान को 

जहाँ हर रात वो सख्स

शराब पीकर आता था पर

तूने उसका हर अत्याचार सहकर

मुझे डरना सिखा दिया 

हाँ माँ तू मेरा खुदा नहीं हो सकती


मुझे घुटन होती थी

घर की उन चारदीवारियों से

पर उनके वजूद को जिन्दा रखने के लिए

तूने खुद को मिटा दिया 

हाँ माँ तू मेरा खुदा नहीं हो सकती


माँ मैं बोलना चाहती थी

अपने हक में

पर तूने मुझे चुप रहना सिखा दिया 

मैं लड़ना चाहती थी

अपने ऊपर होने वाले हर अत्याचार से

पर तूने मुझे सहना सिखा दिया

हाँ माँ तू मेरा खुदा नहीं हो सकती 


मैं निपटना चाहती थी

गली के उन बदमाशों से जो

गन्दी नजरों से मुझे घूरते थे

पर तूने मुझे नजरें झुकाकर

उन्हें नजरअंदाज करना सिखा दिया 

हाँ माँ तू मेरा खुदा नहीं हो सकती 


जानती हूँ 

तुझे हमेशा शिकायत थी खुदा से

कि तुझे औरत क्यों बनाया

पर औरत कोई इन्सान नहीं हैं माँ

वो एक सोच हैं बेङियों से जकङी हुई 

जिसे आपकी माँ ने आपको दिया 

और आप मुझे सौंप रही हैं


पर मुझमें हिम्मत नहीं हैं 

इन घुटन भरे संस्कारों तले

खुद को दफन कर देनें की

इसलिए आप मेरा खुदा नहीं हो सकती



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational