माँ तू मेरा खुदा नहीं हो सकती
माँ तू मेरा खुदा नहीं हो सकती
मुझे लगता था
मैं एक आम इंसान हूँ
पर तुने मुझे औरत होने का
अहसास दिला दिया
हाँ माँ तू मेरा खुदा नहीं हो सकती
मैं अनजान थी
हफ्ते के उन दिनों से
पर तुने उन पर खामोश रहकर
मुझे शर्माना सिखा दिया
हाँ माँ तू मेरा खुदा नहीं हो सकती
मैं छोड़ना चाहती थी उस मकान को
जहाँ हर रात वो सख्स
शराब पीकर आता था पर
तूने उसका हर अत्याचार सहकर
मुझे डरना सिखा दिया
हाँ माँ तू मेरा खुदा नहीं हो सकती
मुझे घुटन होती थी
घर की उन चारदीवारियों से
पर उनके वजूद को जिन्दा रखने के लिए
तूने खुद को मिटा दिया
हाँ माँ तू मेरा खुदा नहीं हो सकती
माँ मैं बोलना चाहती थी
अपने हक में
पर तूने मुझे चुप रहना सिखा दिया
मैं लड़ना चाहती थी
अपने ऊपर होने वाले हर अत्याचार से
पर तूने मुझे सहना सिखा दिया
हाँ माँ तू मेरा खुदा नहीं हो सकती
मैं निपटना चाहती थी
गली के उन बदमाशों से जो
गन्दी नजरों से मुझे घूरते थे
पर तूने मुझे नजरें झुकाकर
उन्हें नजरअंदाज करना सिखा दिया
हाँ माँ तू मेरा खुदा नहीं हो सकती
जानती हूँ
तुझे हमेशा शिकायत थी खुदा से
कि तुझे औरत क्यों बनाया
पर औरत कोई इन्सान नहीं हैं माँ
वो एक सोच हैं बेङियों से जकङी हुई
जिसे आपकी माँ ने आपको दिया
और आप मुझे सौंप रही हैं
पर मुझमें हिम्मत नहीं हैं
इन घुटन भरे संस्कारों तले
खुद को दफन कर देनें की
इसलिए आप मेरा खुदा नहीं हो सकती
