STORYMIRROR

Padma Motwani

Inspirational

4.0  

Padma Motwani

Inspirational

माँ सरस्वती

माँ सरस्वती

1 min
713


मां सरस्वती वीणा वादिनी

मां सरस्वती हंस वाहिनी

विद्या की अधिष्ठात्री

कला की जन्मदात्री

नमन तुम्हें करते हैं।


भारतीय मूल के वेदों में

बौद्ध धर्म और जैन में

तुम ही विद्यमान हो।

जापान में बेंज़ाइतेन

बर्मा में थुयथदी कहलाती हो।


मां सरस्वती


मां सरस्वती वीणा वादिनी

मां सरस्वती हंस वाहिनी

विद्या की अधिष्ठात्री

कला की जन्मदात्री

नमन तुम्हें करते हैं।


मां तुम विद्या का वर देती हो

मन को शुद्ध तुम करती हो

जग को प्रकाशित करती हो।

मां तुम धुर्ति मंगलकारी हो

कृपा करती अतुल तेजधारी हो।


मोह अज्ञान को मिटाओ अब

तिमिर का जग से नाश करो अब

विनती हमारी स्वीकार करो अब

नादान हम सब बालक तुम्हारे हैं

आस लेकर शरण तुम्हारी आए हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational