मां को खुशी के पल बिताते देखा
मां को खुशी के पल बिताते देखा
आज मैंने अपनी 'मां' को मुस्कुराते देखा,
खुशी के पल बिताते देखा,
जीवन की भागदौड़ से इतर
उन्हें आज उनको पाते देखा!
हाँ ! मैंने आज अपनी माँ को खुशी के कुछ पल बिताते देखा।
जब से पिताजी छोड़कर गये उन्हें,
कितनी अकेली- अकेली- सी रहती हैं वो ,
पिताजी का वियोग हरदम सहती हैं वो!
पर हर पल उनको हममें ही दुनिया अपनी बसाते देखा,
माँ- पिता एक ही व्यक्तित्व में हरदम मैंने पाते देखा।
हाँ! मैंने आज अपनी माँ को मुस्कुराते देखा ।
अपनी माँ को आज खुशी के कुछ पल बिताते देखा ।।
