माँ की ममता
माँ की ममता


माँ तो ममता की मूरत है,
ममता ही माँ की सूरत है।
माँ अगर हो जाए नाराज,
बच्चे की कैसी जीवन रेखा है ?
माँ की ममता है महान,
ममता से बनती है संतान।
माँ तो बच्चे के लिए,
जीवन अपना अर्पण कर देती है।
माँ तो ममता की मूरत है,
ममता ही माँ की सूरत है ।