STORYMIRROR

Sukant Suman

Classics

3  

Sukant Suman

Classics

माँ की ममता

माँ की ममता

1 min
298

माँ की ममता का क्या कहना 

उसके बिना सारा जग सूना

माँ तो है ममता की मूरत 

उसकी है भोली सी सूरत 

 

कभी हँसाती कभी रुलाती

पल-पल वो कहती।

आ जा मेरे राजा बेटा,

तेरे जैसा कोई न दूजा।

   

माँ मिलती है इक बार,

उसे न करना परेशान।

गर वो रूठ जाए,

तो सारा जग टूट जाए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics