माँ की ममता
माँ की ममता
माँ की ममता का क्या कहना
उसके बिना सारा जग सूना
माँ तो है ममता की मूरत
उसकी है भोली सी सूरत
कभी हँसाती कभी रुलाती
पल-पल वो कहती।
आ जा मेरे राजा बेटा,
तेरे जैसा कोई न दूजा।
माँ मिलती है इक बार,
उसे न करना परेशान।
गर वो रूठ जाए,
तो सारा जग टूट जाए।
