STORYMIRROR

माँ का बँटवारा

माँ का बँटवारा

1 min
349


माँ बैठी रही इंतज़ार में,

जब बँटवारा शुरू हुआ बाज़ार में

सब अपने अपने हिस्से को सँजो रहे थे

माँ अपनी हस्ती को सिकोड़ रही थी


नीलाम हुआ घर,

माँ काँपी थर थर

जब माँगे गए पैसे,

माँ ने सोचा ऐसे ही

माँगे होंगे ज़रूरत के जैसे।


जब बात आई ज़ेवर पे,

बोली पिता की निशानी है इसमें

कोई न सुना न समझा

सबको तो अब कुछ न दिखा।

माँ ने सोचा शायद

अब लगेगा मेरा हिस्सा,

होगा मेरा भी अहम किस्सा 

वो टूट जब सबने बांधे सूट बूट

और दरवाजे पर कार आयी

माँ को लगा अब मेरी बारी आई

पर सबकुछ गया था बदल,

सब हो गए उथल पुथल ।

माँ खड़ी रही उसी दरवाज़े पे

जब एक गाड़ी आयी दरवाजे पे।

माँ की आँखों की रोशनी में

चमक आयी वो इतराई।

बोली देखो बच्चों ने

लाने के लिए नौकर भेज है।


उस शख्स ने बताया

माँ जी ये आपका भ्रम है 

ले जाना तो आपको वृद्धाश्रम है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy