माँ का अहसास
माँ का अहसास
मेरी आँखें बता देती है
उसको हर बात मेरी
मेरे साथ हो न हो
पर पढ़ लेती है मेरे मन को II
मेरे मन में क्या चलता
सब जानती पहचानती है
मेरी माँ मुझे अच्छी तरह
हमेशा से ही है जानती II
उसका अहसास हमेशा
रहता मेरे साथ है
किस्मत मेरी माँ से जुड़ी है
जहाँ माँ वहीं राह मेरी रही है II
हर कदम पर साथ निभाती
बहुत कुछ सहकर चुप रह जाती
मेरी माँ मरी आत्मा में रहती है
हर -पल मेरा साथ वो देती है II
