STORYMIRROR

PRATAP CHAUHAN

Classics Thriller

4  

PRATAP CHAUHAN

Classics Thriller

मादकता

मादकता

1 min
189

 जिसमें जीवो को आकर्षित करने की क्षमता हो ।

 उस अदृश्य दिव्य शक्ति को कहते हैं मादकता।

जिसमें सारी बाधाओं को जीतने की क्षमता हो।

उस अदृश्य दिव्य शक्ति को कहते हैं मादकता।


संसार की हर सफलता को जीतने की क्षमता हो।

उस अदृश्य दिव्य शक्ति को कहते हैं मादकता।

जिसमें निर्जीव को जीवित करने की क्षमता हो।

उस अदृश्य दिव्य शक्ति को कहते हैं मादकता।


जिसमें काली घटाओं को एकत्रित करने की क्षमता हो।

उस अदृश्य दिव्य शक्ति को कहते हैं मादकता।

सागर की लहरों को शांत करने की क्षमता हो।

उस अदृश्य दिव्य शक्ति को कहते हैं मादकता।


जिसे देखकर तूफ़ान मचल जाए।

उस दिव्य शक्ति को कहते हैं मादकता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics