लव
लव
प्यार तो करती हूँ आप से,
प्रथम दुनिया से डरती हूँ,
मर तो रही हूँ आप के लिए,
पर किस्मत का साथ नहीं
हाले दिल बयां करना है,
पर वक्त मेरे साथ नहीं।
जो चाहती हूँ वो
पा सकती नहीं
इशारे तो मिले बहुत,
पर समझने वाला,
कोई नहीं
सूरज जब ढलता है,
आप याद आते हैं,
ख्वाबों में देखूं आप को,
पर जानती हूँ आप की,
कमी खल रहीं है
पुरानी बातें याद करके,
रोना क्यूं ??
जानती हूँ आप,
मेरे लिए क्या थे,
आप के जाने,
से आप का प्यार,
कभी कम न हो।
प्यार तो करती हूँ

