STORYMIRROR

Lakshman Jha

Abstract

2  

Lakshman Jha

Abstract

" ललकार "

" ललकार "

1 min
503



दुन्दुभी

बजने लगा ,

विजय -पर्व का

पताका

फहरने लगा ,

नगाड़ा बजने लगा ,शत्रुओं

में डर

सदा बसने लगा !

हम न छोड़ेंगे कभी

उन शत्रुओं को ,

पदतल कुचलना है

हमें उन उदंडियों को !!

है... हमारी कामना

हो विजय

सब की यहाँ पर !

शौर्य की गाथा

लिखें हम भाल पर !!

हे प्रभु !

हमें तुम शक्ति देना

हम बुराइयों

से सदा लड़ते रहें कल्याण सबका

हो जगत में

और हम सदा

साधक बनें !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract