STORYMIRROR

Dinesh paliwal

Action

3  

Dinesh paliwal

Action

ll हर हर महादेव ll

ll हर हर महादेव ll

1 min
171

शिव शाश्वत हैं, शिव सत्य भी हैं,

शिव ही सुंदर और त्रिपुरारी हैं,

हे आशुतोष, हे नीलकंठ प्रभु,

महिमा अद्भुत, ही तुम्हारी है।।

गंगाधर तुम प्रभु, भगीरथ को,

हनुमान रूप, प्रभु राम संग 

माँ गौरा के तुम, भोलेनाथ,

हो शंभू जब, रंगे नन्दी के रंग।

हे पिनाकी, नीललोहित प्रभु मेरे,

तुम शंकर, तुम ही शर्व हमारे,

हे कपाली, हे ललाटाक्ष प्रभु,

विश्वेश्वर, तुम देवों में न्यारे।

हे जगद्गुरू हे व्योमकेश,

हो अनंत तुम, परमेश्वर एवं,

मेरे मन मंदिर बस झंकृत,

हे रुद्र, शिवाप्रिय महादेव।

हर हर बोलो महादेव,

बोलो हर हर महादेव।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action