STORYMIRROR

Surendra kumar singh

Drama

3  

Surendra kumar singh

Drama

लाल बत्ती

लाल बत्ती

1 min
264

अब कहाँ है लाल बत्ती

बस वो जो टिमटिमा रही है

यूँ ही है

हुआ करती थी इसलिए है


प्रवेश निषिद्धता का चलन

व्यवस्था को बनाये रखने का

एक चलन था

आज भी लिखा हुआ है

प्रवेश निषिद्ध क्षेत्र

वैसे ही लाल बत्ती की तरह।


अब वही प्रवेश पाते हैं

जिनके लिये

वर्जनाएं अस्तित्व में आयी थीं

एक नयी सभ्यता

आकार ले चुकी है

ठीक ठीक पुरानी का

अनुकरण करते हुये।


बुद्धिमान लोग कहते हैं

ये संक्रमण काल है

नकारात्मकता स्वीकार्य है

सकारात्मक निषिद्ध है


और एक अनुगूंज तो है

परिवेश में बेचैन सी

सब कुछ बदल देना है

और यहाँ बदल भी गया है

खालिश सोच ही सही।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama