STORYMIRROR

Neha Jain

Tragedy

4  

Neha Jain

Tragedy

क्योंकि मैं भारत का नागरिक हूँ

क्योंकि मैं भारत का नागरिक हूँ

1 min
452

क्योंकि मैं भारत का नागरिक हूँ मुझे सब चाहिए

मैं घुस खिलाऊंगा पर मुझे देश भ्रष्टाचार मुक्त चाहिए।


मैं बिजली पानी की चोरी करूँगा पर कर मुक्त चाहिए

काम मैं करना नहीं चाहता पर मुझे रोज़गार चाहिए।


कचरा मैं सड़क पर फेंकूँगा पर मुझे सफाई चाहिए

मतदान देने जाऊंगा नहीं पर अच्छी सरकार चाहिए।


इज़्ज़त किसी की करूँगा नहीं पर भारत बलात्कार मुक्त चाहिए

मेहनत मैं कर नहीं सकता आरक्षण का अधिकार चाहिए।


बीड़ी सिगरेट छोडूंगा नहीं पर दवा मुफ्त चाहिए

क्योंकि मैं भारत का नागरिक हूँ मुझे सब चाहिए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy