क्या खूब बनाया इस दिल को
क्या खूब बनाया इस दिल को
धक धक करता है यह दिल
जाने किस लडकी पर मरता है
हर दूसरी लड़की को देख
मचलता है यह दिल।
हर लड़की देख फिसलता है यह दिल
हर दिल की घड़कन कहती है
बस तुझे देख धक-धक करती है
क्या खूब बनाया इस दिल को।
ना होने पर जान ले लेती है
और टूट जाये तो बड़ा दर्द करता है
क्या खूब बनाया इस दिल को
हर दिल की धड़कन कुछ कहती है
हर पल धड़कती है
क्या खूब बनाया इस दिल को।।

