STORYMIRROR

Neha Pandey

Tragedy

3  

Neha Pandey

Tragedy

क्या ज़रूरी है ?

क्या ज़रूरी है ?

1 min
292

हर बात पर मुझे 

गलत साबित करना 

क्या ज़रूरी है ?

मेरे आंसू जो छलके

पर तुम्हें नज़र न आए 

ऐसी एक बात कहनी

क्या ज़रूरी है ?


तुम्हारे किए वादे

सिर्फ़ मुझे ही क्यूं याद हैं ,

यूं तुम्हारा अपनी ही बात से 

मुंह फेर लेना

क्या ज़रूरी है ?


उलाहना मेरी गलतियों का देकर

अपनी खामियों में पर्दे डालते हो ,

आजादी के नाम पर

हर बार एक राज़ दबाना

क्या ज़रूरी है ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy