STORYMIRROR

कविता

कविता

1 min
235


कविता

तो कविता

होती है

शव्दो से

ही बनती है।


शव्दो से

जो बनती है ।

वो शव्दो से

घायल नही

हो सकती है ।


शव्द तो

कविता का

श्रंगार है ।

शव्दो मे

कविता का

संसार है ।


शव्द तो

कविता के

आधार है ।

कविता को

शव्दो से

प्यार है ।


कविता और

शव्दो का

चोली दामन

का साथ है रहता ।

कभी अलग

कोई कर

नही सकता ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama