STORYMIRROR

Ramashankar Roy 'शंकर केहरी'

Abstract

4  

Ramashankar Roy 'शंकर केहरी'

Abstract

कवि परिचय

कवि परिचय

1 min
149



कवि हूँ

क्योंकि कविता करता हूँ

कल्पलोक में रहता हूँ

सांसारिक बंधनो से मुक्त

सिद्ध पुरुष की तरह

मस्त रहता हूँ

अपनी दुनिया मे

गाते पंक्षी की तरह

लहराती लता की तरह

बहते झरने की तरह

गुनगुनाता भी हूँ भँवरे सा

फूल को देखकर

लेकिन उसमें खुशबू नहीं

अतः

उड़ जाता हूँ तलाश में

सुबह दोपहर में बदलती है

संध्या आती है

सितारों जड़ा आँचल लहराकर

उसके चिलमन से

देखता हूँ चाँद मे

अपनी प्रेय

सी को

तभी भिखारी ने दस्तक दिया

रोटी के लिए

भूख का एहसास हुआ

शब्द सुनकर

चाँद की गोलाई में खोजने लगा

रोटी को

भूख मिटाने के लिए

लेकिन चाँद का दोष क्या

कोई उसमे देखे अगर

प्रेयसि को

रोटी को

घाटी या पहाड़ को

अतः

कल्पना का शीशमहल

टूट गया

सच्चाई से टकराकर

फिर भी

कवि बना रहूँगा

एक लोभ बस

कल्पना में तो खुश हूँ

सबको यह भी नसीब नहीं

यही क्या कम है ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract