STORYMIRROR

Anjana Singh (Anju)

Abstract

4  

Anjana Singh (Anju)

Abstract

कुछ पुरुष ऐसे भी होतें

कुछ पुरुष ऐसे भी होतें

1 min
219

ये लड़के कहें या पुरुष

कई तरह के होते हैं

सब दिल के कठोर नहीं

अपितु कोमल दिलवाले भी होते हैं


कुछ होते काम के प्रति वफादार

लाते जीवन में सदाचार

इस भागमभाग वाली जिंदगी में भी

कुछ करने का जुनून रखते हैं


कुछ हमारी नखरें उठाते 

हर बात हमारी हैं मानते

गिर ना जाए कहीं हम

 उसके पहले हमें संभालते


कुछ होतें सुकून से भरें

रहते हरदम शांति धरें

जिनकें कांधे पर सर रखकर

तृप्त हो जाता मन हाल-ए-दिल कहकर


कुछ होतें हर किसी से जुदा

आपकी हर बात पर फिदा

आपकी पसंद में हां करतें

उनकी होती खुबसूरत अदा


कुछ मन की बात हैं कहतें

चेहरें की भाषा वो पढ़ते

आंखों से ढलकनें से पहले 

आंसू को हैं पोछ लेतें


कुछ हर रिश्तें को 

बखूबी निभाते हैं

उन रिश्तों के लिए

दुनिया से लड़ जाते हैं


कुछ पुरुष स्त्री मन की

 कोमलता को पढ़ते हैं

स्त्री मन‌ के सुंदरता की

परिक्रमा भी करतें हैं


कुछ हैवानों के कारण ये

नफरत का शिकार हैं बनते

पर सच तों है अंधेरी राहों में ये

सितारों की तरह जगमगातें हैं


एक स्त्री के लिए

असली पुरुष वहीं है

जिसनें उसके अस्तित्व से प्यार किया

उसकी कोमलता पर

दिलो-जान निसार किया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract