STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Abstract Inspirational

4  

Bhavna Thaker

Abstract Inspirational

मैं नारी हूँ

मैं नारी हूँ

1 min
37



हूँ तो मैं एक शांत झील सी

मौन मस्त सी गहरी ठहरी

जीवन रुपी बिहड़ जंगल में 

बहती हूँ मैं हल्की बयार सी

उठती हूँ आग की लपटों सी

गिरती हूँ बूँद शबनम सी

मन से उठते शोलों के संग भी

खेलती हूँ कभी धधकती

सोंधेपन से लिपटी रहती

अत्याचारों के ख़िलाफ़ लड़ती

नारी मन की आवाज़ हूँ मैं 

वाग्बाण पर ज्वाला सी जलती

तड़ीत सी गरजती बरसती

आँखों से हूँ आग उगलती

स्पंदन की प्यासी ही जानो 

ममता का निनाद मानो 

परिवार की नींव के भीतर

अपनेपन का आगाज़ भरती

देती हरदम उष्मा उर की

निर्झर निर्मल प्रीत की गगरी

दिनरथ की धुरी पर बहती

बाँटती फिरती कण-कण अपने

वजूद की हर एक पंक्ति 

संसार चलता दम पर जिसके

उस आस की परिभाषा हूँ 

अपने आप में बेमिसाल सी

मैं सुंदर सुशील नारी हूँ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract