कुछ गलतियाँ
कुछ गलतियाँ
कुछ गलतियाँ जो न चाहते हुए भी
हमसे अक्सर हो जाया करती है ,
जिसे न करने की लाखों प्रयास के बाद
अंतत: निराशा ही हाथ लगती है।
वो गलतियाँ या तो दूसरे को समझ न पाना
या उनके दिल को चोट पहुँचाना हो सकती है !
वो गलतियाँ यूं ही किसी निर्दोष पे आरोप मढ़ देना या
किसी बेकसूर को सजा देकर फिर बाद में घोर पश्चात करना है।
उन गलतियों से अक्सर कुछ- न - कुछ अनहोनी हो ही जाती है !
क्योंकि बाद में आपके पास कुछ बचा भी नहीं होता,
अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए
या अपनी गलती पर माफी मांगने के लिए !
उन गलतियों से न सीखकर भी बहुत कुछ सीखते हैं
जैसे गलती हो जाने पर चुपचाप परिणाम को घटित होते,
और हाँ ! अगर उन गलतियों से
कुछ सीखा जाये तो बहुत कुछ बदल सकता है।
स्वयं हम भी बदल सकते हैं उन गलतियों से सीखकर।
