STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Abstract Tragedy Thriller

4  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Abstract Tragedy Thriller

कुछ गलतियाँ

कुछ गलतियाँ

1 min
385

कुछ गलतियाँ जो न चाहते हुए भी 

हमसे अक्सर हो जाया करती है ,

जिसे न करने की लाखों प्रयास के बाद

अंतत: निराशा ही हाथ लगती है।


वो गलतियाँ या तो दूसरे को समझ न पाना

या उनके दिल को चोट पहुँचाना हो सकती है !

वो गलतियाँ यूं ही किसी निर्दोष पे आरोप मढ़ देना या

किसी बेकसूर को सजा देकर फिर बाद में घोर पश्चात करना है।


उन गलतियों से अक्सर कुछ- न - कुछ अनहोनी हो ही जाती है !

क्योंकि बाद में आपके पास कुछ बचा भी नहीं होता,

अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए

या अपनी गलती पर माफी मांगने के लिए !


उन गलतियों से न सीखकर भी बहुत कुछ सीखते हैं

जैसे गलती हो जाने पर चुपचाप परिणाम को घटित होते,

और हाँ ! अगर उन गलतियों से

कुछ सीखा जाये तो बहुत कुछ बदल सकता है।

स्वयं हम भी बदल सकते हैं उन गलतियों से सीखकर। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract