बादशाह
बादशाह
एक बादशाह,
जो बडा़ बलशाली था
साथ ही सुंदर, चरित्रवान और
नेक दिल वाला था
वह शादी के लिए
निकला राजकुमारी की तलाश में
देश-विदेश कई राज्य गया
नहीं मिली उसे ऐसी रूपवती
जो उसको मोहित कर सके
हताश हो
लौट पडा़ वापस अपने राज्य की ओर
अचानक, मार्ग में उसे दिखी
एक परी सी स्त्री
उसको देख
वह उसे ताकता रह गया
वह थी एक राजकुमारी
बादशाह ने झट उसके राजदरबार पहुंचा
और....
रखा शादी का प्रस्ताव
राजकुमारी ने भी शादी के लिए
भर दी हामी
दोनों की धूमधाम से हो गयी शादी
और बादशाह राजकुमारी को ले
लौट आया अपने राज्य।