कुछ अपने बारे में लिखूंगा
कुछ अपने बारे में लिखूंगा
कुछ अपने बारे में लिखूंगा
उसमें तेरा भी जिक्र करूँगा
वफा करके आज तन्हा है हम
उसमें ये किस्सा भी लिखूंगा
एक राजा था एक रानी थी
उनकी प्रेम कहानी भी लिखूंगा
क्या सच था क्या झूठ था
उसमें सारा मंजर भी लिखूंगा
जो भी कसमें खाई थी तूने
उन वादों के हिसाब भी लिखूंगा
इश्क में खुदा माना था तुझको
अपना पाक इश्क भी लिखूंगा ।
