STORYMIRROR

Pradip Hiwarkhede

Drama

3  

Pradip Hiwarkhede

Drama

कशमकश

कशमकश

1 min
353

ये कौन सी कश्मकश

चल रही हैं आज,

दिल और दिमाग में,


दिल कहता हैं, बेवफा हैं वो,

जो बात तक नहीं करती

तुमसे आजकल, 


ना हाल पुछती तुम्हारा, 

ना अपना कुछ हाल बताती,


तो दिमाग कहता हैं, 

कुछ तो मजबुरियां होंगी उसकी,


वरना तकलीफ में देखकर तुम्हें, 

आँखों से आंसू निकलते थे उनके।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama