STORYMIRROR

Deepti S

Romance

4  

Deepti S

Romance

करवाचौथ का चाँद

करवाचौथ का चाँद

1 min
617


प्रियतम की झलक तुझमें दिखती

करवा ले चौथ देखने को मैं तरसती

आज चाँद सुन मेरी विनती


निर्जल रह करें तेरा इंतेज़ार

व्रत खोलें जब तुझे लें निहार

दीर्घायु माँगे पति की सुहागिनें

चाहें सावित्री सा वरदान


चूड़ी खनके हाथभर

सजे सिन्दूर नख़ से शिखर

अर्घ दें,झारना से निहारें

पहले चाँद फिर पतिपरमेश्वर


चाँद की चाँदनी में हो जाते दो दिल शीतल

दुआएँ तुझसे लेंगे आते रहना हर साल

मनाते रहें हम चाँद और सुहाग का त्यौहार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance