" करता भला संतान का "।
" करता भला संतान का "।
करता भला संतान का, मन हर्षित हो जाय।
बदलें में कुछ न पाता, मन्द मन्द मुस्कराय।
मन्द मन्द मुस्कराय,तन मन धन वह लुटाता।
सुखी रहें संतान, कमी ना रहने देता।
स्वयं सर्वस्व देकर, बदले में कुछ न लेता।
बहुत खुश होकर वह, कर्त्तव्य निर्वहन करता।

