STORYMIRROR

RAJNI SHARMA

Abstract Classics Fantasy

4  

RAJNI SHARMA

Abstract Classics Fantasy

कृष्ण मुरारी

कृष्ण मुरारी

1 min
275

कृष्ण मुरारी

कृष्णा - कृष्णा, कृष्ण मुरारी हैं,

मुरली मनोहर मोर मुकुटधारी हैं,

माखन मिश्री खवैया, ओ प्यारे कन्हैया,

चक्रधारी, लीला तेरी न्यारी है,

कृष्णा - कृष्णा -----------


देवकी नंदन, ओ भज- मंदन,

गोकुलधाम, द्वराकाधीश,

रास रचैया, सबके खिवैया,

अनुपम, अद्भुत चमत्कारी हैं।

कृष्णा - कृष्णा ----------------


वृंदावन के यमुना तट पर,

बांँसुरी धुन मस्त मगन कर,

गोपी नचैया, ओ गऊ चरैया,

मुरली- मनोहर त्रिपुरारी हैं,

कृष्णा-कृष्णा --------------


सुदामा संग प्यारी प्रीत,

हर युग पाए ऐसा मीत,

यशोदा मैया, दाउ भैया,

राधा -रानी प्राणों से भी प्यारी हैं।

कृष्णा- कृष्णा-------------


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract