करोना,करोना.....
करोना,करोना.....
यूँ करोना करोनाअब तुम मत करो ना
रोज रोज अब तुम यूँ ना डरो ना
छोटी छोटी सावधानीयॉं अब तुम रखो ना
जुकाम,खाँसी और सॉंस की
तकलीफ़ से बस तुम बचो ना
दिखे कुछ ऐसा तो तुरंत अपनी जॉंच तुम करो ना
भीड़भाड़ ओर सोशल गेदरिगं से अभी तुम बचो ना
अलग अलग देशों की आवाजाही पर भी
अभी तुम पाबंदी ही करो ना
यूँ करोना करोना तुम करो ना
रोज रोज अब तुम यूँ ना डरो ना
इस वायरस से बचने के बस तुम उपाय ही करो ना
नाक,कान और मुँह को गंदे हाथों कभी भी तुम छुओ ना
छींक,खाँसी आये तो सदा मुँह को तुम ढको ना
सेनेटाइजर और मॉस्क को अपने साथ हमेशा तुम रखो ना
हाथों की सफाई बार बार तुम करो ना
यूँ करोना करोना करो ना
रोज रोज अब तुम यूँ ना डरो ना
मीडिया वालों का तो काम है करना,
करोना करोना अफ़वाहों को बस तुम
अनसुनी ही करो ना
न्यूज़ वालों न्यूज़ दो मसाला
उस पर ज़्यादा तुम भी ना छिड़को ना
ये करोना करोना का धंधा अब तुम बंद को ना
चायना का तो हर माल होता है नकली
तो अब तुम करोना से डरो ना
यूँ करोना करोना अब तुम करो ना
रोज रोज अब तुम यूँ ना डरो ना
एक बार अपनी संस्कृति की ओर फिर से तुम चलो ना
हैंडशेक छोड बस नमस्ते ही तुम करो ना
चमगादड़, सॉंप,छछून्दर छोड शाकाहार तुम बनो ना
सफ़ाई का रखो ध्यान, गंदगी तुम करो ना
हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति अब तुम जागरूक करो ना
यूँ करोना करोना अब तुम करो ना
रोज रोज अब तुम यूँ ना डरो ना।
