STORYMIRROR

Indu Barot

Others

3  

Indu Barot

Others

न्याय

न्याय

1 min
300


आज कर रही है निर्भया इस न्याय का आभार, 

है वो इस देश की भी शुक्रगुज़ार । 

जिन क्रूर हाथों ने छीन लिया था उसके नारित्व, आत्मसम्मान को,

सही अर्थ में मिली है श्रद्धांजली आज उसके हर अपमान को। 

वो ज़िन्दा है देश की हर बेटी में ,माँ के विश्वास में और पिता की आस में। 

आज इक इतिहास लिखा है,

न्याय के प्रति विश्वास जगा है।

भूलेंगे नहीं अब निर्भया को हम और तुम,

क़सम खातें हैं ,ना होने देगें किसी बेटी का जीवन अंधेरे में गुम।

असली न्याय तो बस अब है यही ,कोई ओर निर्भया अब बने नहीं। 






Rate this content
Log in