करोना को हराना
करोना को हराना
करोना को हराना
हैं हमारे तेज प्रयास
तन और मन की शक्ति
लेकर चले हैं साथ।
डर को अब हटा
मन किया मज़बूत
करोना को है हराना
बस यही है सोचना।
हर बात का रखेंगें ध्यान
हाथ धोना मास्क लगाना
रहेगा सबसे पहला काम
उससे पहले प्रभु का नाम ।
यही विश्वास करेगा बेड़ा पार
जन्म देने वाला ही पालनहार
दूरी बनाकर स्वयं को बचाना
करोना को हरा देश से भगाना।
