आत्मविश्वास
आत्मविश्वास
उड़ान भरने के लिए
आत्मविश्वास जरूरी है,
इस आत्मविश्वास से
नभ पर विजय पा लेना,
पर नभ में कतार लगाये
परिंदे बहुत हैं,
उन में से अहम नाम के
परिंदे से बच कर रहना,
दृढ़ता और निडरता को
हथियार बना उड़ती जाना।
कभी पीछे मत देखना
और
आगे वाले परिंदों को हार का
एहसास मत कराना
बस धीरे से आगे निकल जाना।
मैं नीचे से देख चैन की
साँस भर लूँँगी,
अपनी दुआओं के सहारे
तुझे आशीष दूँगी।
तेरे अंदर वो जनून है
जिससे आसमान में छेद
कर उस पार जा सकती है,
बस उस जनून को छुपाये रखना
उस के सहारे आगे निकल
इस दुनिया में एक मुकाम
हासिल कर लेना।
हर उड़ान निर्भय हो भरना,
बाज़ कभी क्षितिज के
पार नहीं जाते
इसलिए उन से न डरना,
बस छोटी सी चिड़िया बन
सबका दिल जीत लेना।