पिता
पिता
पिता बेटी का सम्मान है,
पिता बेटे का अभिमान है,
पिता ईश्वर का गुणगान है,
पिता रोटी कपड़ा मकान है,
पिता परिवार का आधार है,
पिता से सारे सपने साकार है,
पिता जीवन की पतवार है,
पिता है तो हर दिन इतवार है,
पिता है तो खुशियों का दस्तूर है,
पिता है तो जिन्दगी में सुरूर है,
पिता है तो बुराई कोषों दूर है,
पिता है तो माँ का सिंदूर है,
पिता है तो जहन में ईमानदारी है,
पिता है तो बातों में समझदारी है,
पिता है तो कंधो पर जिम्मेदारी है,
पिता है तो संस्कारों की अलमारी है,
पिता परिपाटी है अमन की,
पिता खुश्बू है चमन की,
पिता नीरद है गगन की,
पिता धारा है जीवन की।
