STORYMIRROR

Anita Jha

Inspirational

3  

Anita Jha

Inspirational

नारी की सुन्दर गरिमा

नारी की सुन्दर गरिमा

1 min
289

नारी की सुन्दर गरिमा हूँ 

प्रकृति की रचनाओं से प्रेरित रचना हूँ 

मत पालो ऐसी भ्रान्ति ग़लतफ़हमियों को 

निराकार को साकार देखती हूँ 


“अबला नही सबला हूँ 

नारी की सुन्दर गरिमा हूँ


नर हाथों की नहीं कठपुतली हूँ

निराकार साकार देखती हूँ

लाचार नहीं कमज़ोर नहीं हूँ

अबला नहीं मैं अब सबला हूँ


क्रूरर दानव कर धरा को बाँध लिया है

क्रंदन की गुहार लगा इंसान खड़ा हैं

नभ मंडल में अलंकृत नाम नारी हैं

कैसा व्यभचारी दानव दैत्य बना हैं


क्रूरर अत्याचारी को ले आऊँगी

धरती अम्बर विशालकाय को

समा जाऊँगी

सीता नहीं अब सबला हूँ,

ज़ंजीरों को तोड़ समाज गाड़ जाऊँगी


एक नया इतिहास बना जाऊँगी

मैं दानव को दिन में तारे दिखा जाऊँगी

भारत माता हूँ अबला नहीं सबला हूँ,

कर ज़ंजीरो से मुक्त करा जाऊँगी 

फ़िर से एक खूबसूरत भारत बना जाऊँगी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational