STORYMIRROR

BIDYADHARA DEHURI

Inspirational

4.8  

BIDYADHARA DEHURI

Inspirational

वोह तुझे रास्ता दिखायेगा

वोह तुझे रास्ता दिखायेगा

1 min
516


वो तुझे रास्ता दिखायेगा। (१)


जब तू अपनी आखरी वक़्त पे होगा।

उस वक़्त पे तुझे जीने का

मतलब समझ आयेगा।

वो तुझे रास्ता दिखायेगा। (२)


जब तेरा मन,

मोतियो की तरह बिखर रहा होगा।

लेकिन तू आत्मविश्वास दिखायेगा

वो तुझे रास्ता दिखायेगा। (२)


जब तेरे अन्दर पाने की खुशी,

या खोने का गम नहीं होगा।

तब तू अपने कर्म को अपना

भगवान बनायेगा।

वो तुझे रास्ता दिखायेगा। (२)


जब समय का प्रवाह

सबको बदल रहा होगा।

तब तू अपना समय बनाने को

कमर कस रहा होगा।

वो तुझे रास्ता दिखायेगा। (२)


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational