करे भी तो क्या करे आखिर ...
करे भी तो क्या करे आखिर ...
करे भी तो क्या करे आखिर
हम खुद बने हमारे कातिल
तुम मानो या न मानो यारों
पर यह सौ प्रतिशत सच है
हमने जो राह चुनी
वही हमारी दुश्मन बनी
जिस डाल पर बैठे हैं हम
उसी को हमने कमजोर बनाया
सब कुछ समझते हुए
हर बार हम चुप रहे
अब हालात रहा भी न जाये
और सहा भी नहीं न जाये
हमें अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी
हमें बचाने अब कोई नहीं आएगा
मत कहो क्या होगा इस देश का?
करें भी तो क्या करें आखिर