कोरोना
कोरोना
क्या है ये बीमारी ??
न सुना न देखा
हर किसी के जान पर बन आई
जिसे कहते है कोरोना।
लोग घरों में बंद हुए
बंद हो गई दुकानें
दो साल घर में बीत गए
पर कोरोना हार न मानें।
कितने जाने चली गई
कितने अभी जूझ रहे हैं
कोरोना की इस जंग में
सभी मिलकर लड़ रहे हैं।
सोचा ना था ऐसा होगा
घर स्कूल बन गये
बड़े - बड़े दफ्तरों के भी
दरवाजे बंद पड़ गये।
वेक्सीन भी बन गई है
मगर सिर्फ उससे क्या होगा
सामाजिक - दूरी और मास्क से ही
कोरोना का अंत होगा।
तो चलो हराये कोरोना को
बातों को करके धारण
अपनों की जाने बचा सकेंगे
जब नियम कानून करेंगे पालन।
