कोरोना वायरस से बचाव
कोरोना वायरस से बचाव
डरो नहीं समझदारी से काम लो ना
तुम्हारी हिम्मत से एक दिन
हार जाएगा कोरोना।
हाथ जोड़ नमस्ते करो
किसी से गले मिलो ना।
हाथ धोना बार- बार
इधर- उधर की चीज छुओ ना।
जरूरी हो तभी जाओ कहीं
घर पर ही रहो ना।
हो खाँसी -बुखार
तो डॉक्टर से मिलो ना।
समय कठिन है
सब मिलकर इससे लड़ो ना
एकता में होती शक्ति
ये कभी भूलो ना।।
