STORYMIRROR

डॉ0 साधना सचान

Abstract

4  

डॉ0 साधना सचान

Abstract

अनजानी खताएँ

अनजानी खताएँ

1 min
264

पैर दहलीज ने रोके

कौन रोकेगा मन की सीमाएँ।

सजा उनकी भी मिलती है

करते नहीं हम जो खताएँ।।


तुम गगन के चाँद सम हो

धरा के चकोर सम हम हैं

दर्द जीवन में जो मिले

न तुम समझो न हम बताएँ।


सजा उनकी भी मिलती है

करते नहीं हम जो खताएँ।।

संग गुजरे थे जो पल

उनको कह लें हम मधुमास

रोना-गाना, हँसना-मिलना

सब हो गया अब इतिहास

जीवनभर जो सालेंगी

कहें हम किससे कथाएँ।


सजा उनकी भी मिलती है

करते नहीं हम जो खताएँ।।

कहाँ सम्भव 

सभी भावों को अनुकृति मिले

करना जो तुम चाहो

वक्त की स्वीकृति मिले

एहसास जिन्दा है तुम्हारा

फिर क्यों तकदीर पर आँसू बहाएँ।


सजा उनकी भी मिलती है

करते नहीं हम जो खताएँ।।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Abstract