कोरोना का दर्द
कोरोना का दर्द
कोरोना अब बहुत हुआ
दर्द तुमने बहुत दिया
ऐसे भी कोई आता है
तुमसे नहीं कोई नाता है
बिन बुलाये मेहमान तुम
जाते क्यों नहीं वापस तुम
हम बच्चों ने क्या बिगाड़ा
तुमने हमारी बदल दी दुनिया
अब तो स्कूल की याद सताए
दोस्तों बिन रहा न जाये
खेल हमारे सारे छूटे
इंडोर गेम में मन न लागे
ऑनलाइन पढ़ाई नहीं सुहाती
क्लासरूम की याद है आती
दिखते तो तुम भी हो छोटे
पर तुम तो निकले सबसे खोटे
अब और न क़हर बरपाओ
हमको और न तरसाओ।
