STORYMIRROR

Archana Kewaliya

Inspirational

4  

Archana Kewaliya

Inspirational

प्रकृति वंदन

प्रकृति वंदन

1 min
610


आओ करे प्रकृति वंदन

इससे बढ़ कर नहीं कोई पूजन

ईश्वर का साक्षात है दर्शन 

आओ करे 


चारों ओर हरित है आँगन 

पर्वत विराट नदियों का गायन

सागर विशाल और उन्मुक्त गगन

इनको देख प्रफुल्लित हर मन

आओ करे 


नाचते पशु पक्षी है मगन

इनके बिना असंभव है जीवन 

प्रकृति का प्यारा है बंधन 

आनंदित है हर एक जन

आओ करे 


केवल बातों में न हो वर्णन 

हरदम करे हम ये स्मरण 

मिल कर लेना होगा प्रण 

नहीं करेंगे इसका शोषण

सहेजेंगे, सँवारेंगे हर क्षण

बचायेंगे करेंगे पोषण

आओ करे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational