STORYMIRROR

GOPAL RAM DANSENA

Inspirational

3  

GOPAL RAM DANSENA

Inspirational

कोना में कोरोना

कोना में कोरोना

1 min
181

सोलह जनवरी सन इक्कीस

करना पड़ा नोट डेट दिस

तब से पहले था कोरोना

हर घर देश को पड़ा रोना

सूना पड़ा अंदर बाहर हर कोना

डर बस एक कोरोना ही कोरोना

मुर्दे को न मयस्सर हुआ कफन

न अपने न कंधा मुश्किल हुआ दफन

मजदूर लौट न पाए घर अपना दम तोड़े राह में

कभी संजोकर निकले थे सुखद जीवन की चाह में

वैश्विक महामारी मानव को झकझोर दिया

दिसम्बर 19 से दिसम्बर 20 तक शोर किया

16 जनवरी 21 से टीका यूज इंडिया में

कोरोना रहेगा कोना में सफल सुझ इंडिया में



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational