कोना में कोरोना
कोना में कोरोना
सोलह जनवरी सन इक्कीस
करना पड़ा नोट डेट दिस
तब से पहले था कोरोना
हर घर देश को पड़ा रोना
सूना पड़ा अंदर बाहर हर कोना
डर बस एक कोरोना ही कोरोना
मुर्दे को न मयस्सर हुआ कफन
न अपने न कंधा मुश्किल हुआ दफन
मजदूर लौट न पाए घर अपना दम तोड़े राह में
कभी संजोकर निकले थे सुखद जीवन की चाह में
वैश्विक महामारी मानव को झकझोर दिया
दिसम्बर 19 से दिसम्बर 20 तक शोर किया
16 जनवरी 21 से टीका यूज इंडिया में
कोरोना रहेगा कोना में सफल सुझ इंडिया में
