कोई तो बात जरूरी है
कोई तो बात जरूरी है
बरसे बादल चाहे जितना,
फिर भी प्यास जरूरी है,
मानो न मानो नमक के बाद,
थोड़ी मिठास जरूरी है
मिलते ही वो आँखें फेरे,
आज कोई तो बात जरूरी है।
बरसे बादल चाहे जितना,
फिर भी प्यास जरूरी है,
मानो न मानो नमक के बाद,
थोड़ी मिठास जरूरी है
मिलते ही वो आँखें फेरे,
आज कोई तो बात जरूरी है।