या तुझे पता है या मुझे पता है
या तुझे पता है या मुझे पता है
क्या समझेगी दुनिया हम जैसे दीवानों को
वो पहली मुलाकात का डर या तुझे पता
या मुझे पता है
क्या समझेगी दुनिया तेरे मेरे अफसानों को
वो अश्कों भरी रात का दर्द या तुझे पता
या मुझे पता है
क्या समझेगी दुनिया हम पगलों नादानों को
मज़ा प्यार के पागलपन का या तुझे पता है
या मुझे पता है
क्या समझेगी दुनिया ख़ुदा के इस नज़राने को
कैसी कैसी बातें बनती, या तुझे पता है या
मुझे पता है